कोशिश करने वालों की
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
Guys, this is one of my favourite poems written by famous poet Mr. Harivansh Rai Bacchan, whom about everyone knows. The motive of my copy pasting this poem here is, if once you had failed in any part of life or failed many times, does not matter. The only thing that matters is that you should keep trying like the one smallest creature mentioned in the poem.
As it is being said, "andheri raat humesha nahi hoti, savera jarur hota hai". Same way, when you are trying hard to pursue your dream, one day will surely come in your life which will bring success and on that day itself you will forget the number of times you have been failed to achieve that success. We just hope this day of success comes in everyone's life very soon... But first be that 'cheenti'
Sapna Wah Nahi Jo Aap Nind Main Dekhte Hain
Yah To Ek Aise Chiz Hai Jo Aapko Nind He Nahi Aane Deti
Yah To Ek Aise Chiz Hai Jo Aapko Nind He Nahi Aane Deti
By- Kalam Sir
All the very best guys for results, and also for the upcoming exams...!!!
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.